गाजियाबाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

By भाषा | Updated: June 28, 2021 14:43 IST2021-06-28T14:43:09+5:302021-06-28T14:43:09+5:30

Three people shot dead in Ghaziabad | गाजियाबाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

गाजियाबाद, 28 जून यहां सोमवार को तड़के कपड़ों के एक विक्रेता और उसके दो बेटों की उनके घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गाजियाबाद पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बताया कि व्यापारी की पत्नी को भी गोली लगी है तथा इस समय वह अस्पताल में भर्ती है। अधिकारी ने कहा, “घटना लोनी पुलिस थानांतर्गत टोली मोहल्ला में तड़के करीब तीन बजे हुई। ’’उन्होंने बताया कि फॉरेंसिक विषेशज्ञ और डॉग स्क्वाड समेत पुलिस के दल घटनास्थल पर भेजे गए हैं।”

पाठक ने कहा, “लूट की कोई खबर अभी तक नहीं मिली है। हम कई कोणों से इस मामले की छानबीन कर रहे हैं।” मृतकों की पहचान रईसुद्दीन और उसके बेटों अजहरुद्दीन तथा इमरान के रूप में की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people shot dead in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे