कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: December 20, 2020 15:56 IST2020-12-20T15:56:52+5:302020-12-20T15:56:52+5:30

कार और मिनी ट्रक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत
बीकानेर 20 दिसंबर बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में रविवार को एक कार ओर मिनीट्रक के बीच आमने सामने की टक्कर में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
थानाधिकारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि बीकानेर जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौरंगदेसर गांव के पास कार और मिनी ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में कार में सवार गाजियाबाद निवासी मनीष कौशिक, अखलाख, देवेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद मिनी ट्रक का चालक मौके से भाग गया।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतकों के परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।