गुजरात में एक खेत में तीन व्यक्ति मृत मिले, परिवारों ने हत्या का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: August 13, 2021 20:11 IST2021-08-13T20:11:51+5:302021-08-13T20:11:51+5:30

Three people found dead in a field in Gujarat, families allege murder | गुजरात में एक खेत में तीन व्यक्ति मृत मिले, परिवारों ने हत्या का आरोप लगाया

गुजरात में एक खेत में तीन व्यक्ति मृत मिले, परिवारों ने हत्या का आरोप लगाया

दाहोद, 13 अगस्त गुजरात के दाहोद जिले के देवगढ़ बरिया तालुका में शुक्रवार तड़के सड़क किनारे एक खेत में तीन लोगों के शव मिले। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक परेश सोलंकी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने कापड़ी गांव के रहने वाले ईशुब अय्यूब कमाल (21), अकबर सत्तार पटेल (25) और समीर याकूब (21) को पड़ोसी डांगरिया के एक खेत में मृत पाया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिवारों ने आरोप लगाया है कि तीनों की हत्या की गई है और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

पुलिस को मौके से एक मृतक की मोटरसाइकिल मिली है। सोलंकी ने कहा, ‘‘हम परिवार के सदस्यों की भावनाओं को समझते हैं। लेकिन अब तक हमने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई आंतरिक या बाहरी चोट का संकेत मिलता है तो हम मामले की हत्या के दृष्टिकोण से भी जांच करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people found dead in a field in Gujarat, families allege murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे