गौतम बुध नगर में हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 5, 2021 19:41 IST2021-04-05T19:41:45+5:302021-04-05T19:41:45+5:30

Three people died in various road accidents in Gautam Budh Nagar | गौतम बुध नगर में हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

गौतम बुध नगर में हुए विभिन्न सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

नोएडा, पांच अप्रैल उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी । पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के कस्बा कासना के पास बीती रात को एक ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर में घायल राजेंद्र (28) को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सेक्टर-49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 50 के पास बीती रात एक सड़क हादसे में अंकुर जैन (33) की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मुकेश कुमार (28) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died in various road accidents in Gautam Budh Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे