मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: September 21, 2021 17:39 IST2021-09-21T17:39:19+5:302021-09-21T17:39:19+5:30

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
मुरैना (मप्र), 21 सितंबर मध्य प्रदेश में मुरैना जिले की अम्बाह कस्बे में एक झोपड़ी में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई।
अम्बाह थाने के प्रभारी रवींद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार दोपहर कस्बे में आकाशीय बिजली गिरने से लोकेंद्र सिंह तोमर (25), धरम वीर प्रजापति (20) एवं रामवीर तोमर फौजी (60) की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि इस घटना में तीन कबूतर भी मरे हैं।
सिंह ने बताया कि इस घटना के वक्त ये तीनों लोग भारी बारिश गिरने के कारण इस झोपड़ी में बैठे हुए थे।
उन्होंने कहा कि हादसे के तुरंत बाद इन तीनों को अम्बाह के सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। सिंह ने बताया कि ये तीनों पत्थर बिक्रेता थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।