छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कुएं का हिस्सा ढहने से तीन व्यक्तियों की मौत

By भाषा | Published: May 30, 2021 08:06 PM2021-05-30T20:06:22+5:302021-05-30T20:06:22+5:30

Three people died as part of a well collapsed in Chhattisgarh's Surajpur | छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कुएं का हिस्सा ढहने से तीन व्यक्तियों की मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कुएं का हिस्सा ढहने से तीन व्यक्तियों की मौत

कोरबा, 30 मई छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक निर्माणाधीन कुएं का हिस्सा ढह जाने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।

पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार शाम ओडगी पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत धारसेड़ी गांव में उस समय हुई जब छह लोग कुएं की खुदाई कर रहे थे।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वे जब दिन का काम खत्म करने वाले थे ताो मिट्टी का एक टीला उनपर गिर गया और सभी छह लोग मलबे के नीचे दब गए।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तीन लोगों को बाहर निकाला और फिर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के एक दल ने रविवार सुबह बचाव अभियान शुरू किया।

सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया, ‘‘सुबह एक व्यक्ति का शव मलबे से निकाला गया था जिसकी पहचान नानसाई पांडो (58) के तौर पर हुई है। वहीं दागेंद्र सिंह (34) और सज्जन सिंह गोड (42) के शव बाद में दिन में मिले।’’

पुलिस के मुताबिक, पांडो उस भूखंड का मालिक था जहां मनरेगा योजना के तहत कुआं खोदने का काम चल रहा था।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और सूरजपुर जिला प्रशासन को प्रत्येक मृतक के परिवार को 5.25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died as part of a well collapsed in Chhattisgarh's Surajpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे