ट्रक से कुचलकर तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
By भाषा | Updated: March 27, 2021 13:24 IST2021-03-27T13:24:09+5:302021-03-27T13:24:09+5:30

ट्रक से कुचलकर तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर
चित्रकूट (उप्र), 27 मार्च उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में बरगदी पुरवा गांव के पास शुक्रवार रात खराब ट्रक की मरम्मत कर रहे तीन लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
राजापुर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयशंकर सिंह ने शनिवार को बताया कि थाना क्षेत्र के बरगदी पुरवा गांव के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे खराब ट्रक की मरम्मत कर रहे चार लोगों को बांदा जिले के कमासिन से राजापुर आ रहे एक अन्य ट्रक ने कुचल दिया, जिससे बरगदी पुरवा के रहने वाले रणविजय सिंह (30) और कौशांबी जिले के मिस्त्री शंकर सुमन व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, उसे इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आज सरकारी अस्पताल भेजा गया। हादसे के जिम्मेदार ट्रक को कब्जे में ले लिया गया और फरार चालक और सहयोगी की तलाश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।