नोएडा में अलग अलग घटनाक्रमों में तीन लोगों ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: March 13, 2021 15:39 IST2021-03-13T15:39:45+5:302021-03-13T15:39:45+5:30

नोएडा में अलग अलग घटनाक्रमों में तीन लोगों ने आत्महत्या की
नोएडा, 13 मार्च उत्तर प्रदेश के नोएडा में अलग अलग स्थानों पर तीन लोगों ने मानसिक तनाव के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर ली । आत्महत्या करने वालों में एक बुजुर्ग भी शामिल हैं । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 75 में स्थित व्हाइट हाउस सोसाइटी में रहने वाले 70 साल के एक व्यक्ति अश्विनी कुमार गांधी ने शनिवार की दोपहर करीब एक बजे अपनी सोसाइटी की सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी ।
उन्होंने बताया कि मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले गांधी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह मानसिक रूप से परेशान थे ।
पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में गढ़ी चौखंडी गांव में रहने वाले देवेंद्र तिवारी (36) ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते शुक्रवार की रात अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या करली ।
उन्होंने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के रोजा जलालपुर गांव में डाक्टर अंगद राय (42) ने शुक्रवार की शाम अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।