छात्र अपहरण मामले में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 9, 2020 17:14 IST2020-12-09T17:14:36+5:302020-12-09T17:14:36+5:30

Three people arrested in student kidnapping case | छात्र अपहरण मामले में तीन लोग गिरफ्तार

छात्र अपहरण मामले में तीन लोग गिरफ्तार

नोएडा, नौ दिसंबर नोएडा पुलिस ने कक्षा दसवीं के छात्र का अपहरण करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि जेवर कस्बे में रहने वाले मलखान सिंह का पोता मनु देव शनिवार को मोटरसाइकिल से अपने खेत पर गया था और वहां से वह लापता हो गया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मनु देव के परिजनों ने थाना जेवर में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि छात्र के दादा मलखान सिंह अलीगढ़ के मूल निवासी हैं, लेकिन उनके खेत जेवर क्षेत्र में आते हैं इसलिए वह 30 वर्ष पूर्व परिवार सहित जेवर में आकर रहने लगे और अभी हाल ही उन्हें खेत का मुआवजा मिला था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने अपहृत छात्र को पलवल से बरामद कर लिया और इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि एक आरोपी योगेंद्र उर्फ जोगन खेत में काम करने वाले एक व्यक्ति का रिश्तेदार है।

उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested in student kidnapping case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे