नोएडा (उप्र),30 दिसंबर थाना जेवर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से गोवंश का मांस बरामद किया है।
जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह हिंदू युवा सेना के पदाधिकारी रवि सिंह ने थाना जेवर पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग गोवंश का मांस बेचने के लिए जेवर के रास्ते दिल्ली जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक कार को रोका और वाहन से दो क्विंटल मांस बरामद किया। तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।