साइबर ठगी के मामले में तीन लोग नोएडा से गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 6, 2021 13:12 IST2021-08-06T13:12:31+5:302021-08-06T13:12:31+5:30

three people arrested from noida in the case of cyber fraud | साइबर ठगी के मामले में तीन लोग नोएडा से गिरफ्तार

साइबर ठगी के मामले में तीन लोग नोएडा से गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), छह अगस्त साइबर अपराध थाना पुलिस ने 60 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में शुक्रवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपी जनपद बरेली के कैथल गांव के रहने वाले हैं।

उत्तर प्रदेश के पुलिस अधीक्षक (साइबर अपराध) डॉक्टर त्रिवेणी सिंह ने बताया कि तरुण बार्ष्णेय नामक एक व्यक्ति ने नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज कराया था कि कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया तथा ब्रिटेन में जमीन देने के बारे में बातचीत की। आरोपियों ने उन्हें बताया कि उनके नाम का एक व्यक्ति ब्रिटेन में रहता था, जिसकी मौत हो गई है और वह मृतक की संपत्ति उनके नाम करा देंगे।

सिंह ने बताया कि ठगों ने तरुण से विभिन्न खातों में करीब 60 लाख रुपए स्थानांतरित करवा लिए। तरुण को पता चला कि उनके साथ ठगी हुई है और उन्होंने मामला दर्ज कराया। मामले की जांच कर रही साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक रीता यादव तथा उनकी टीम के लोगों ने आज अलीमुद्दीन, अनिस तथा असलीम नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों में असलीम साइबर ठगों को खाता उपलब्ध करवाने का काम करता है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि कैथल गांव के कई लोग ऐसे कामों के लिए साइबर ठगों को अपने बैंक खाते उपलब्ध करा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: three people arrested from noida in the case of cyber fraud

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे