पालघर में रिश्वत लेने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 22, 2021 11:31 IST2021-12-22T11:31:40+5:302021-12-22T11:31:40+5:30

Three people arrested for taking bribe in Palghar | पालघर में रिश्वत लेने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

पालघर में रिश्वत लेने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

पालघर (महाराष्ट्र), 22 दिसंबर महाराष्ट्र के पालघर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एबीसी) ने रिश्वतखोरी के एक मामले में दो राजस्व अधिकारियों और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

एबीसी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बुधवार को बताया कि पालघर के वसई स्थित राजस्व कार्यालय में एक व्यक्ति ने अपनी जमीन के 'रिकॉर्ड' में सुधार के लिए आवेदन दिया था। उससे इस काम के वास्ते राजस्व अधिकारियों को देने के लिए एक व्यक्ति ने कथित तौर पर एक लाख 20 हजार रुपये मांगे। बातचीत के बाद एक राजस्व अधिकारी 70 हजार रुपये लेकर काम करने को राजी हो गया।

एसीबी ने बताया कि इसके बाद जमीन के मालिक ने एसीबी की पालघर इकाई में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। मंगलवार को एक राजस्व अधिकारी को शिकायतकर्ता से 25 हजार रुपये और एक अन्य अधिकारी को 20 हजार रुपये लेते हुए पकड़ा गया।

एसीबी ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested for taking bribe in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे