यकृत प्रतिरोपण के दो सप्ताह बाद तीन रोगियों को जीवन की आस दी

By भाषा | Updated: October 6, 2021 21:35 IST2021-10-06T21:35:07+5:302021-10-06T21:35:07+5:30

Three patients given life expectancy two weeks after liver transplant | यकृत प्रतिरोपण के दो सप्ताह बाद तीन रोगियों को जीवन की आस दी

यकृत प्रतिरोपण के दो सप्ताह बाद तीन रोगियों को जीवन की आस दी

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में दो सप्ताह पहले 52 साल के एक बीमार व्यक्ति को यकृत प्रतिरोपित किया गया था लेकिन मंगलवार को उन्हें मस्तिष्कीय रूप से मृत (ब्रेन डैड) घोषित कर दिया गया जिसके बाद उनके यकृत और गुर्दों से तीन अन्य रोगियों को जीवन प्रदान किया गया।

अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि गुड़गांव के निवासी रोगी को 21 सितंबर को फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) में भर्ती कराया गया था और अगले दिन उनकी यकृत प्रतिरोपण की सर्जरी की गयी। शहर की 44 साल की एक महिला ने अंगदान किया।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘52 वर्षीय रोगी को ब्रेन डैड घोषित किये जाने के बाद उनके दान किये गुर्दों और यकृत से तीन लोगों की जान बचाई गयी।’’

संस्थान ने दावा किया कि 22 सितंबर को व्यक्ति का सफल यकृत प्रतिरोपण हुआ था।

अस्पताल ने बुधवार को कहा कि रोगी के शरीर के दांये हिस्से में कमजोरी आने के साथ बोलने में लड़खड़ाहट पैदा हो गयी। परीक्षण करने पर इन्ट्रा-क्रेनियल हैमरेज का पता चला। उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया। हालांकि बहुत प्रयासों के बावजूद रोगी को मस्तिष्कीय रूप से मृत घोषित कर दिया गया।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को उन्हें ब्रेन डैड घोषित किया गया और परिवार ने दोनों गुर्दे और यकृत दान करने की सहमति दे दी। इन अंगों को राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रतिरोपण संगठन (नोटो) ने एफएमआरआई में ही एक जरूरतमंद रोगी को तथा दिल्ली के निजी अस्पतालों में दो रोगियों के लिए उपलब्ध करा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three patients given life expectancy two weeks after liver transplant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे