बजरा पी 305 के डूबने के मामले में जहाज कंपनी के तीन अधिकारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 3, 2021 19:55 IST2021-07-03T19:55:50+5:302021-07-03T19:55:50+5:30

Three officers of ship company arrested in case of sinking of barge P 305 | बजरा पी 305 के डूबने के मामले में जहाज कंपनी के तीन अधिकारी गिरफ्तार

बजरा पी 305 के डूबने के मामले में जहाज कंपनी के तीन अधिकारी गिरफ्तार

मुंबई तीन जुलाई मुंबई के तट पर ताउते चक्रवात के दौरान बजरा पी—305 के डूबने के मामले में एक शिपिंग कंपनी के निदेशक समेत तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पापा शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड के तीन अधिकारियों प्रसाद गनपत राणे (43), नितिन कुमार सिंह (32) और अखिलेश्वर तिवारी (49) को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि राणे कंपनी के प्रबंधक हैं जबकि सिंह निदेशक और तिवारी तकनीकी अधीक्षक के तौर पर काम करते हैं।

अपने अपतटीय गैस और तेल क्षेत्रों के रख-रखाव के लिये ओएनजीसी की ओर से नियुक्त ठेकेदार को कंपनी की ओर से प्रदान किया गया बजरा पी—305 (चौड़ी पेंदी वाली नौका) 17 मई को ताउते चक्रवात की चपेट में आकर डूब गया था ।

इस बजरे का इस्तेमाल ठेकेदार के लिए काम करने वाले कर्मियों को समायोजित करने के लिए किया गया था। इस हादसे में कम से कम 71 लोग डूब गए जबकि 186 लोगों को नौसेना और तटरक्षक बल ने बचा लिया।

बजरे के मुख्य अभियंता मुस्ताफिजुर रहमान हुसैन शेख की शिकायत पर येलो गेट पुलिस थाने में इस संबंध में बजरे के कैप्टन राजेश कुमार बल्लव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था । हादसे में बल्लव की भी मौत हो गयी थी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पापा शिपिंग कंपनी के तीनों अधिकारियों की भूमिका सामने आयी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

एक अदालत ने तीनों को आठ जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three officers of ship company arrested in case of sinking of barge P 305

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे