महाराष्ट्र में 10.56 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ तीन नाइजीरियाई गिरफ्तार
By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:16 IST2021-10-05T19:16:56+5:302021-10-05T19:16:56+5:30

महाराष्ट्र में 10.56 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ के साथ तीन नाइजीरियाई गिरफ्तार
पालघर, पांच अक्टूबर महाराष्ट्र में पुलिस ने नाइजीरिया के तीन नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10.56 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ ने यह बरामदगी की ।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) महेश पाटिल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ के एक दल ने रविवार को नैगांव के एक फ्लैट में छापा मार कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि इसके बाद तलाशी के दौरान 10.56 लाख रुपये का प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किया गया ।
डीसीपी ने बताया कि बरामद नशीले पदार्थ में 1126 ग्राम केटामाइन है, जबकि 13 ग्राम मेफेड्रोन है ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये आरोपियों की पहचान ओशिता दोसी चिबुसी (37), इजो आइकीन (29) और इजुका किंग्सले अचुनिलो (32) के रूप में की गयी है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।