मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

By भाषा | Updated: April 1, 2021 10:15 IST2021-04-01T10:15:42+5:302021-04-01T10:15:42+5:30

Three new cases of Kovid-19 in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले

आइजोल, एक अप्रैल मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,476 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में दो आइजोल जिले और एक ह्नाहथिआल जिले में सामने आया।

उन्होंने बताया कि मुम्बई और पुणे से आईं 23 और 21 वर्षीय महिलाएं संक्रमित पाई हैं। वहीं तीन वर्षीय एक बच्चा संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में संक्रमित पाया गया। इनमें से किसी में भी कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं था।

मिजोरम में अभी 31 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 4,434 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में अभी तक वायरस से 11 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 2,53,203 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

राज्य के प्रतिरक्षण अधिकारी लालजवमी ने बताया कि राज्य में अभी तक 52,882 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है।

उन्होंने बताया कि 10,349 स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर तैनात 3656 कर्मियों और 13 वरिष्ठ नागरिकों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three new cases of Kovid-19 in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे