अंडमान में कोविड-19 के तीन नये मामले

By भाषा | Updated: October 10, 2021 11:33 IST2021-10-10T11:33:11+5:302021-10-10T11:33:11+5:30

Three new cases of Kovid-19 in Andaman | अंडमान में कोविड-19 के तीन नये मामले

अंडमान में कोविड-19 के तीन नये मामले

पोर्ट ब्लेयर, 10 अक्टूबर अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामले 7,632 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि तीन नये मामलों में से एक का पता यहां वीर सावरकर हवाईअड्डे पर जांच के दौरान और दो अन्य का पता संक्रमितों के संपर्कों की जांच के दौरान चला।

केंद्र शासित प्रदेश में दो और मरीजों के कोविड-19 से स्वस्थ होने के बाद बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 7,492 हो गई है।

द्वीपसमूह में फिलहाल 11 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है और ये सभी मरीज दक्षिण अंडमान जिले में हैं। दो अन्य जिले - उत्तर और मध्य अंडामन और निकोबार अब कोविड-19 से मुक्त हैं।

अधिकारी ने बताया कि किसी नये मरीज की मौत नहीं होने से यहां मृतक संख्या 129 बनी हुई है। प्रशासन ने अब तक यहां 5,67,652 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की है और कुल संक्रमण दर 1.34 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि अब तक 4,56,241 लोगों को कोविड रोधी टीका लग चुका है जिसमें से 2,91,269 को पहली खुराक जबकि 1,64,972 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three new cases of Kovid-19 in Andaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे