अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के तीन नए मामले
By भाषा | Updated: October 15, 2021 10:58 IST2021-10-15T10:58:25+5:302021-10-15T10:58:25+5:30

अंडमान और निकोबार में कोविड-19 के तीन नए मामले
पोर्ट ब्लेयर, 15 अक्टूबर अंडमान और निकोबार द्वीप में कोविड-19 के तीन नए मामले आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण के मामले बढ़कर 7,640 हो गए।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 129 पर बनी हुई है।
इस अवधि के दौरान दो और लोगों के संक्रमण मुक्त होने से केंद्र शासित प्रदेश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 7,501 हो गयी। प्रदेश में कोविड-19 के 10 मरीज उपचाराधीन हैं।
अधिकारी ने बताया कि द्वीप में अभी तक 4,62,189 लोगों ने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली है। अंडमान और निकोबार प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 के लिए 5.75 लाख से अधिक नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।