मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले, महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,490 हुई
By भाषा | Updated: April 4, 2021 10:22 IST2021-04-04T10:22:50+5:302021-04-04T10:22:50+5:30

मिजोरम में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नए मामले, महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,490 हुई
आइजोल, चार अप्रैल मिजोरम में तीन और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 4,490 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि सभी नए मामले आइजोल जिले में सामने आए हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन में से दो नए मरीजों में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और तीनों नए मरीजों ने हाल-फिलहाल में यात्रा की थी।’’
मिजोरम में इस समय 40 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 4,439 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 11 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है।
राज्य में अब तक 2.54 लाख नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच हो चुकी है, जिनमें से 547 नमूनों की जांच शनिवार को हुई।
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. ललजावमी ने बताया कि राज्य के 53,673 लोगों को टीके की पहली और 14,655 लोगों को दूसरी खुराक लग चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।