आइजोल, 23 मार्च मिजोरम में कम से कम तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण के अबतक आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,451 हो गई है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सभी नए मामले आइजोल जिले के हैं और मरीजों में कोविड-19 के लक्षण हैं।
उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 17 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 4,423 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि महामारी से अब तक मिजोरम में 11 मरीजों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।