महाराष्ट्रः नवाब मलिक ने कहा- एनसीपी के तीन विधायकों को बीजेपी निजी विमान से दिल्ली ले गई

By भाषा | Updated: November 25, 2019 06:24 IST2019-11-24T23:35:30+5:302019-11-25T06:24:23+5:30

उन्होंने कहा कि दौलत दरोडा और नितिन पवार ने वीडियो संदेश भेजकर कहा है कि वे राकांपा के साथ हैं। एक और विधायक नरहरि जिरवाल का संदेश भी राकांपा के ट्विटर पर साझा किया गया।

Three NCP MLAs were taken to Delhi on Saturday by private aircraft: Nawab Malik | महाराष्ट्रः नवाब मलिक ने कहा- एनसीपी के तीन विधायकों को बीजेपी निजी विमान से दिल्ली ले गई

महाराष्ट्रः नवाब मलिक ने कहा- एनसीपी के तीन विधायकों को बीजेपी निजी विमान से दिल्ली ले गई

Highlightsपवार और दरोडा ने हमें वीडियो संदेश भेजकर कहा है कि वे पार्टी के साथ हैं।मलिक ने कहा कि ये विधायक जल्दी ही लौट आएंगे।

राकांपा ने रविवार रात को दावा किया कि अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद के शपथ समारोह में शनिवार को भाग लेने वाले तीन विधायकों को भाजपा द्वारा निजी विमान में उसी दिन दिल्ली लाया गया था। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि तीनों विधायकों ने कहा है कि वे पार्टी के साथ हैं। उन्होंने कहा कि दौलत दरोडा और नितिन पवार ने वीडियो संदेश भेजकर कहा है कि वे राकांपा के साथ हैं। एक और विधायक नरहरि जिरवाल का संदेश भी राकांपा के ट्विटर पर साझा किया गया।

मलिक ने कहा, “दौलत दरोडा, नितिन पवार और नरहरि जिरवाल को भाजपा द्वारा निजी विमान में कल दिल्ली ले जाया गया। पवार और दरोडा ने हमें वीडियो संदेश भेजकर कहा है कि वे पार्टी के साथ हैं।” इससे पहले दिन में मलिक ने तीनों विधायकों के अलावा बाबासाहेब पाटिल और अनिल पाटिल के लापता होने के बात कही थी। मलिक ने कहा कि ये विधायक जल्दी ही लौट आएंगे।

मलिक ने ट्विटर पर अनिल पाटिल के ट्वीट को टैग किया था जिसमें पाटिल ने कहा था कि वह राकांपा के साथ हैं और उन्हें शरद पवार के नेतृत्व पर भरोसा है। ट्वीट में पाटिल ने कहा था कि वह राज भवन इसलिए गए थे क्योंकि अजित पवार विधायक दल के नेता हैं। पाटिल ने ट्वीट में कहा था कि वह शरद पवार के साथ हैं और उन्हें नहीं पता था कि राज भवन में क्या होने वाला है। शनिवार को दरोडा के परिवार ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Web Title: Three NCP MLAs were taken to Delhi on Saturday by private aircraft: Nawab Malik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे