सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

By भाषा | Updated: June 28, 2021 12:12 IST2021-06-28T12:12:20+5:302021-06-28T12:12:20+5:30

Three motorcycle riders killed in road accident | सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत

गाजीपुर (उप्र), 28 जून गाजीपुर जिला के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के साइतबांध गांव में चार पहिया वाहन के एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार देने से उसपर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी।

पुलिस ने सोमवार को बताा कि रविवार को रात करीब आठ बजे उतरौली निवासी गंगासागर राम (29), अशोक पासवान (31) और पचोखर निवासी रमेश राम (28) एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे और जब वे साइतबांध गांव के पास पहुंचे तब सामने से आ रहे चार पहिया वाहन से उनकी टक्कर हो गयी। तीनों मोटरसाइकिल से गिर गए। आसपास के लोग तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

रेवतीपुर के थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के परिजन की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जरूरी कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three motorcycle riders killed in road accident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे