बिहार में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, 131 नये मामले सामने आये

By भाषा | Updated: January 24, 2021 21:41 IST2021-01-24T21:41:01+5:302021-01-24T21:41:01+5:30

Three more deaths due to corona virus in Bihar, 131 new cases reported | बिहार में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, 131 नये मामले सामने आये

बिहार में कोरोना वायरस से तीन और लोगों की मौत, 131 नये मामले सामने आये

पटना, 24 जनवरी बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गयी जिससे प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या रविवार को 1479 पर पहुंच गयी । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

विभाग ने बताया कि प्रदेश में रविवार को संक्रमण के 131 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुये लोगों की संख्या बढ़ कर 2,59,897 हो गयी ।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मुजफ्फरपुर में दो तथा मुंगेर जिले में एक मरीज की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1479 हो गयी ।

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में इसी अवधि में 267 मरीज ठीक हुए हैं जिससे प्रदेश में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 2,56,008 हो गयी है।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के 2409 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three more deaths due to corona virus in Bihar, 131 new cases reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे