कश्मीर: अल-बद्र के तीन आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर, एक ने किया भारतीय सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण

By भाषा | Updated: May 6, 2021 11:50 IST2021-05-06T11:25:42+5:302021-05-06T11:50:14+5:30

जम्मू-कश्मीर पुलिस के बयान के मुताबिक मारे गये सभी आतंकवादी अल-बद्र आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे। इनकी पहचान शोपियाँ के दानिश मीर, मोहम्मद उमर भट और जैद बशीर रेशी के तौर पर हुई है।

Three militants of al-Badr were killed in an encounter in Kashmir, one surrendered | कश्मीर: अल-बद्र के तीन आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर, एक ने किया भारतीय सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण

गुरुवार रात को सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने इलाके का घेराव कर लिया था। (file photo)

Highlightsजम्मू-कश्मीर के शोपियाँ जिले में तीन आतंकवादी सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में मारे गये।सुरक्षाबलों को गुरुवार रात कनिगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली।सुरक्षाबलों ने रात को इलाके का घेराव किया जिसके बाद मुठभेड़ हुई।मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में बृहस्पतिवार को एक मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए जबकि एक आतंकवादी ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिण कश्मीर के कनिगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद रात में इलाके की घेराबंदी की गई और तलाश अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि जैसे ही अल-बद्र संगठन के चार स्थानीय आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पता चला तो सुरक्षाबलों ने अत्यधिक संयम बरता और उन्हें आत्मसमर्पण के लिए मनाने की पूरी कोशिश की। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों के परिजनों को भी वहां बुलाया गया ताकि समर्पण के लिए उन्हें मनाया जा सके। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण की पेशकश ठुकरा दी और गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया जबकि तीन अन्य मारे गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी की पहचान तौसिफ अहमद के रूप में की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान शोपियां के खाजापुरा के दानिश मीर, मोहम्मद उमर भट और राबेन इलाके के निवासी जैद बशीर रेशी के तौर पर हुई। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक वे सभी अल-बद्र आंतकी संगठन से जुड़े थे।

प्रवक्ता ने कहा कि कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने अत्यधिक संयम दिखाने के लिए सुरक्षा बलों की प्रंशसा की जिसके कारण एक ‘भ्रमित युवक’ की जान बचाने में कामयाबी मिली। प्रवक्ता के मुताबिक मुठभेड़ स्थल से कारतूस और आग्नेयास्त्र बरामद किए गए।

Disclaimer: यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three militants of al-Badr were killed in an encounter in Kashmir, one surrendered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे