ओडिशा में बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
By भाषा | Updated: October 7, 2021 01:15 IST2021-10-07T01:15:32+5:302021-10-07T01:15:32+5:30

ओडिशा में बिजली का करंट लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत
पारादीप, छह अक्टूबर ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में बुधवार को एक घर में बिजली का करंट लगने से छह साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
तिरटोल थाना क्षेत्र के बनिटो गांव में हुई इस घटना में तीनों को बचाने का प्रयास करने वाला एक पड़ोसी करंट से गंभीर रूप से झुलस गया। मृतकों की पहचान पिंटू स्वैन (31), उनकी पत्नी कामिनी (28) और उनकी बेटी पपली (6) के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा कि करंट से झुलसे व्यक्ति का कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।