पंजाब के बंठिडा में एक परिवार के तीन सदस्य मृत मिले

By भाषा | Updated: November 23, 2020 17:14 IST2020-11-23T17:14:43+5:302020-11-23T17:14:43+5:30

Three members of a family found dead in Bathinda, Punjab | पंजाब के बंठिडा में एक परिवार के तीन सदस्य मृत मिले

पंजाब के बंठिडा में एक परिवार के तीन सदस्य मृत मिले

चंडीगढ़, 23 नवंबर पंजाब के बंठिडा में एक परिवार के तीन सदस्य अपने घर में सोमवार को मृत मिले। सभी के सिर पर गोलियां मारी गई हैं।

बंठिडा के पुलिस अधीक्षक जसपाल सिंह ने फोन पर बताया कि चरणजीत सिंह, उनकी पत्नी और उनकी बेटी के शव दूधवाले ने देखे और तत्काल पुलिस को सूचित किया।

उन्होंने बताया कि शव कमला नेहरू नगर कॉलोनी स्थित घर के बैठक कक्ष में पड़े हुए थे। सिंह के अनुसार चरणजीत सिंह एक सहकारिता समिति के सचिव थे।

पुलिस ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three members of a family found dead in Bathinda, Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे