जींद में एक परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: December 22, 2021 12:54 IST2021-12-22T12:54:12+5:302021-12-22T12:54:12+5:30

जींद में एक परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या
जींद, 22दिसंबर हरियाणा के जींद जिले के धनौरी गांव में एक परिवार के तीन लोगों ने कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
गढ़ी थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की सहायता से साक्ष्य जुटाए हैं।
उन्होंने बताया कि गांव धनौरी निवासी ओमप्रकाश (48), उनकी पत्नी कमलेश (45) और बेटे सोनू (20) के शव बुधवार को मकान में फंदे से लटके पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि तीनों ने रात में फांसी लगाई है। लगभग एक माह पहले मृतक ओमप्रकाश के भाई बलराज ने खेत में कथित तौर पर कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली थी
उन्होंने बताया कि लगभग 35 दिन पहले गांव धनौरी निवासी नन्हा का शव हंसडेहर गांव में एक नाले से बोरी में बरामद हुआ था, जिसके गले में रस्सी बंधी हुई थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या तथा शव को खुर्दबुर्द करने का मामला दर्ज किया था।
उन्होंने बताया कि नन्हा के परिवार के लोग इस मामले में ओमप्रकाश तथा बलराज पर संदेह जता रहे थे।
पुलिस ने शवों को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।