मेरठ में एक परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाया, एक की मौत
By भाषा | Updated: April 7, 2021 18:31 IST2021-04-07T18:31:22+5:302021-04-07T18:31:22+5:30

मेरठ में एक परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाया, एक की मौत
मेरठ, सात अप्रैल उत्तर प्रदेश में मेरठ शहर के मेडिकल थाना क्षेत्र में एक परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर जहर खा लिया जिनमें से एक की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार अंसल कॉलोनी में संदीप आनंद (55) परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी रश्मि (50) और बेटा ऋषभ (30) भी हैं।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात तीनों ने कोई जहरीले पदार्थ खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सीओ (सिविल लाइन) देवेश सिंह ने बताया कि इस घटना में रश्मि की आज सुबह मौत हो गई जबकि उनके पति और बेटे की हालत स्थिर बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि संदीप आनंद एक टेंट कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है।
सिंह ने बताया कि फिलहाल घटना की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।