महाराष्ट्र में वनाग्नि में तीन मजदूरों की मौत

By भाषा | Published: April 9, 2021 11:33 AM2021-04-09T11:33:24+5:302021-04-09T11:33:24+5:30

Three laborers died in Vanagni in Maharashtra | महाराष्ट्र में वनाग्नि में तीन मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र में वनाग्नि में तीन मजदूरों की मौत

गोंदिया, नौ अप्रैल महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के नवेगांव-नागझिरा बाघ अभयारण्य (एनएनटीआर) में लगी आग को बुझाने के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नवेगांव-नागझिरा बाघ अभयारण्य के वन संरक्षक एवं फील्ड निदेशक एम रामानुजम ने एक बयान जारी करके बताया कि अज्ञात लोगों ने बृहस्पतिवार को दिन में करीब साढ़े ग्यारह बजे अभयारण्य के नागझिरा और पीटेझारी इलाके के कुछ स्थानों में आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों और कामगारों सहित वन विभाग के 50 से 60 कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे और इस पर शाम पांच बजे तक काफी हद तक काबू पा लिया गया।

बयान में कहा गया कि तेज हवा के कारण आग दोबारा भड़क गई जिसमें घिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो मजदूर झुलस गए ।

मृतकों की शिनाख्त राकेश मडावी (40), रेकचंद राणे (45) और सचिन श्रीरंगे (27) के तौर पर हुई है।

घायलों को उपचार के लिए नागपुर के अस्पताल भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three laborers died in Vanagni in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे