सतना में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: October 18, 2021 12:30 IST2021-10-18T12:30:13+5:302021-10-18T12:30:13+5:30

Three killed, one injured in road accident in Satna | सतना में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, एक घायल

सतना में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, एक घायल

सतना (मप्र), 18 अक्टूबर मध्य प्रदेश के सतना जिले में सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह दुर्घटना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर अमदरा थाना क्षेत्र के झुकेही गांव के पास शनिवार देर रात को हुई।

अमदरा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक हरीश द्विवेदी ने बताया कि कटनी जिले के विस्तारा गांव के रहने वाले चार लोग झुकेही गांव से रामलीला देखकर अपने घर लौट रहे थे,तभी अज्ञात वाहन ने इनकी मोटरसायकिल को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि हादसे में मोहित पटेल (24), विजय सेन (28) और पंकज सेन (29) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 23 वर्षीय एक अन्य घायल व्यक्ति को कटनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए हैं। पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, one injured in road accident in Satna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे