ग्वालियर में क्रेन गिरने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

By भाषा | Updated: August 14, 2021 13:15 IST2021-08-14T13:15:43+5:302021-08-14T13:15:43+5:30

Three killed, one injured due to crane collapse in Gwalior | ग्वालियर में क्रेन गिरने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

ग्वालियर में क्रेन गिरने से तीन लोगों की मौत, एक घायल

ग्वालियर, 14 अगस्त मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के महाराज बाड़ा इलाके में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारी के दौरान क्रेन का एक हिस्सा गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने शुक्रवार को ‘भाषा’ को बताया कि पीड़ित लोग क्रेन की बास्केट में सवार होकर ऊंचाई पर काम कर रहे थे तभी क्रेन का संतुलन बिगड़ने से बास्केट सहित क्रेन गिर गई।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में दो नगर निगम के कर्मचारी थे। एसपी ने कहा कि दुर्घटना महाराज बाड़ा के निकट ऐतिहासिक पोस्ट ऑफ़िस इमारत के पास हुई यहां लगे खंभे पर प्रतिवर्ष राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, one injured due to crane collapse in Gwalior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे