एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट में तीन की मौत, चार घायल

By भाषा | Updated: November 15, 2020 16:58 IST2020-11-15T16:58:28+5:302020-11-15T16:58:28+5:30

Three killed, four injured in LPG cylinder explosion | एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट में तीन की मौत, चार घायल

एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट में तीन की मौत, चार घायल

तिरुवन्नमलाई(तमिलनाडु), 15 नवंबर तिरुवन्नमलाई के समीप अरनी इलाके में एक घर में रविवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर फटने के बाद दीवार ढहने से आठ वर्षीय बच्चे और उसकी मां सहित तीन लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस हादसे की जांच की जा रही है। हादसे के पीछे का कारण गैस रिसाव हो सकता है।

सिलेंडर फटने से घर को दो हिस्सों में बांटने वाली दीवार ढह गई। दीवार के एक तरफ मकान मालिक और दूसरा तरफ किराएदार रहते थे।

अधिकारी ने बताया कि दीवार गिरने से किराएदार जे कामाची, उसके बेटे जे हेमानाथ और पड़ोसी एस चंद्रा की मौत हो गई। कामाची के पति एम जानकीरमन और दूसरा बेटा जे सुरेश (15) इस हादसे में घायल हो गए।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘विस्फोट में पुधुकाकुर रोड पर स्थित इस घर की मालकिन डी मुक्ताबाई 90 प्रतिशत और उनकी 15 वर्षीय बेटी डी मीना 50 प्रतिशत तक झुलस गई।

उन्होंने कहा कि अरनी के एक सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद सभी घायलों को पड़ोसी वेल्लोर में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

इन मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कामाची और चंद्रा के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50,000 रुपये देने की घोषणा की।

इस दुर्घटना के बारे में जानने के बाद पलानीस्वामी ने कहा कि उन्होंने जिले से आए हिंदू धार्मिक और धर्मार्थ कार्य विभाग के मंत्री सेवुर रामचंद्रन और कलेक्टर को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य करने और घायलों के लिए बेहतरीन इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पलानीस्वामी ने लोगों से भी अपील की कि वे अपने घरों में एलपीजी सिलेंडरों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें।

पीएमके के संस्थापक नेता एस रामदास ने सरकार से आग्रह किया कि वह दुर्घटना के पीड़ितों को 25 लाख रुपये और घायलों के लिए 10 लाख रुपये की सहायता प्रदान करें और तत्काल प्रभाव से क्षतिग्रस्त मकानों का पुनर्निर्माण करवाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, four injured in LPG cylinder explosion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे