टी20 मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोपी तीन कश्मीरी छात्र गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 28, 2021 00:30 IST2021-10-28T00:30:52+5:302021-10-28T00:30:52+5:30

Three Kashmiri students arrested for celebrating Pakistan's victory in T20 match | टी20 मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोपी तीन कश्मीरी छात्र गिरफ्तार

टी20 मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के आरोपी तीन कश्मीरी छात्र गिरफ्तार

आगरा (उत्तर प्रदेश), 27 अक्टूबर टी-20 विश्वकप मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के लिए तीन कश्मीरी छात्रों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उनपर आरोप है कि उन्होंने भारत पर पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए अपना व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट कर “साइबर आतंकवाद” का कृत्य किया।

आगरा सिटी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा, “इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों के विरुद्ध मंगलवार को शिकायत मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।” पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राजा बलवंत सिंह प्रबंधन टेक्निकल कैंपस के तीन छात्रों पर जगदीशपुरा में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद उन्हें बुधवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

थाना जगदीशपुरा में बुधवार को दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपी कश्मीरी छात्रों पर भादंसं की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमन्स्य को बढ़ावा देना), 505 (1) (बी) (आमजन के लिए भय पैदा करने का इरादा) के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66एफ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बुधवार को दक्षिणपंथी संगठनों समेत कई संगठन के लोगों ने कलक्ट्रेट परिसर में छात्रों का विरोध करते हुए नारेबाजी की और कार्रवाई करने की मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Kashmiri students arrested for celebrating Pakistan's victory in T20 match

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे