उड़ीसा उच्च न्यायालय में तीन न्यायाधीशों ने कार्यभार संभाला

By भाषा | Published: October 19, 2021 07:27 PM2021-10-19T19:27:31+5:302021-10-19T19:27:31+5:30

Three judges take charge in Orissa High Court | उड़ीसा उच्च न्यायालय में तीन न्यायाधीशों ने कार्यभार संभाला

उड़ीसा उच्च न्यायालय में तीन न्यायाधीशों ने कार्यभार संभाला

कटक, 19 अक्टूबर उड़ीसा उच्च न्यायालय में मंगलवार को तीन और न्यायाधीशों ने पदोन्नति के बाद कार्यभार संभाल लिया। इससे एक दिन पहले ही दो न्यायाधीशों को यहां स्थानांतरण किया गया था।

मुख्य न्यायाधीश एस मुरलीधर ने न्यायमूर्ति मृगांक शेखर साहू, न्यायमूर्ति राधा कृष्ण पटनायक और न्यायमूर्ति शशिकांत मिश्रा को पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले सप्ताह उनकी नियुक्ति की थी।

उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या अब बढ़कर 17 हो गयी है जबकि पदों की स्वीकृत संख्या 27 है।

न्यायमूर्ति साहू को उड़ीसा उच्च न्यायालय बार से पदोन्नत कर न्यायाधीश बनाया गया है जबकि न्यायमूर्ति पटनायक और न्यायमूर्ति मिश्रा इससे पहले वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three judges take charge in Orissa High Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे