दो समूहों के बीच झड़प में तीन घायल

By भाषा | Updated: December 25, 2020 16:41 IST2020-12-25T16:41:04+5:302020-12-25T16:41:04+5:30

Three injured in clash between two groups | दो समूहों के बीच झड़प में तीन घायल

दो समूहों के बीच झड़प में तीन घायल

मुजफ्फरनगर (उप्र), 25 दिसंबर मुजफ्फरनगर के बालाजी चौक क्षेत्र मे दो समूहों के बीच झड़प में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये।

पुलिस अधिकारी अजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को बृजेश और कृष्णा के बीच किसी मामूली विवाद पर कहासुनी हो गयी और वह हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी। इस झड़प में दोनों पक्षों से और लोग शामिल हो गये।

कुमार के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिससे बृजेश, कृष्णा एवं साक्षी घायल हो गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस झड़प के सिलसिले में दो लोग गिरफ्तार किये गये हैं और मामले की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three injured in clash between two groups

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे