ताजमहल के समीप में महताबबाग के पास तीन दोस्तों ने उड़या ड्रोन, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा

By भाषा | Updated: September 30, 2021 23:20 IST2021-09-30T23:20:50+5:302021-09-30T23:20:50+5:30

Three friends flew the drone near Mahtabbagh near the Taj Mahal, the police left after instructing | ताजमहल के समीप में महताबबाग के पास तीन दोस्तों ने उड़या ड्रोन, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा

ताजमहल के समीप में महताबबाग के पास तीन दोस्तों ने उड़या ड्रोन, पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ा

आगरा (उप्र) 30अगस्त आगरा में बुधवार रात्रि में ताजमहल देखने आये पर्यटकों ने ताजमहल क्षेत्र में ड्रोन उड़ा दिया। पुलिस ने ऐसा करने वाले तीन पर्यटकों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में गुरुवार को एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि तीन पर्यटक पकड़े गये हैं, तीनों ने ड्रोन उड़ाया था। पूछताछ में तीनों ने ऐसी किसी पाबंदी की जानकारी नहीं होने की बात कही है। कुमार ने बताया कि बाद में तीनों पर्यटकों को हिदायत देकर और माफी नामा लिखवाकर छोड़ दिया गया।

ताजमहल के पाश्र्व स्थित महताब बाग के पास बने आगरा विकास प्राधिकरण-एडीए के ताजव्यू प्वाइंट से बुधवार रात्रि साढे नौ से दस बजे के बीच ड्रोन उड़ाकर ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगा दी गयी। यह जगह ताजमहल से 315 मीटर की परिधि में आती है। ताजमहल के 500 मीटर की परिधि में ड्रोन प्रतिबंधित है। ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगने की जानकारी होते ही ताज सुरक्षा प्रभारी रीना चौधरी मौके पर पहुंच गयी। उन्होंने ड्रोन उड़ा रहे हैदराबाद के तीन पर्यटकों को पकड़ लिया। देर रात उनसे पूछताछ की गयी। पूछताछ में तीनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें ताजमहल के पास ड्रोन नहीं उड़ाने के निर्देश की जानकारी नहीं थी। जहां ड्रोन उड़ाया गया, वह ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में आता है।

पूछताछ में पर्यटकों ने अपने नाम मोहम्मद शमसुद्दीन, शिवा और भीम बताये। उनके पास मेहताब बाग की दो टिकट थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three friends flew the drone near Mahtabbagh near the Taj Mahal, the police left after instructing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे