गहीरमाथा में गश्ती पोत पर हमले में तीन वनकर्मी घायल, नौ लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 28, 2021 21:56 IST2021-11-28T21:56:19+5:302021-11-28T21:56:19+5:30

Three forest personnel injured in attack on patrol ship in Gahirmatha, nine people arrested | गहीरमाथा में गश्ती पोत पर हमले में तीन वनकर्मी घायल, नौ लोग गिरफ्तार

गहीरमाथा में गश्ती पोत पर हमले में तीन वनकर्मी घायल, नौ लोग गिरफ्तार

केंद्रपाड़ा, 28 नवंबर ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में गहीरमाथा अभयारण्य की निषिद्ध समुद्री सीमा में अवैध रूप से मछली पकड़ने गयी एक नौका के चालक दल के सदस्यों के हमले में वन विभाग के तीन कर्मी घायल हो गये।

अधिकारियों ने रविवार को बताया कि शनिवार को एक गश्ती पोत पर हमला किया गया, जिसमें वन विभाग के 12 कर्मी सवार थे। इस गश्ती नौका को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा। उसे ओलिव रिडली कछुओं की सुरक्षा के लिए इलाके में तैनात किया गया था।

एक वन अधिकारी ने बताया कि यह ‘संगठित’ हमला था तथा मछली पकड़ने वाली नौका ने गश्ती पोत को खदेड़ा एवं उसपर हमला किया।

उन्होंने कहा कि उकसाये जाने के बाद भी वनकर्मियों ने गोलियां नहीं चलायीं।

अधिकारी के अनुसार, वनकर्मियों ने मछली पकड़ने वाली नौका के चालक दल को पकड़ लिया तथा उनमें से नौ को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों को आगे की कार्रवाई के लिए धमरा मरीन थाने को सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three forest personnel injured in attack on patrol ship in Gahirmatha, nine people arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे