मथुरा में तीन विदेशी पर्यटक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये
By भाषा | Updated: November 29, 2021 00:30 IST2021-11-29T00:30:26+5:302021-11-29T00:30:26+5:30

मथुरा में तीन विदेशी पर्यटक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये
मथुरा (उप्र), 28 नवंबर उत्तर प्रदेश के वृंदावन में यात्रा पर आये तीन विदेशी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं।
अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मारिया देसम परादोस (47), डुमोलिन फ्रेडरिक आर्मंड (44) और उगने दौकाइट (30) पंद्रह दिन की यात्रा पर वृंदानवन आये थे और वापसी से पहले उन्होंने कोविड-19 जांच करवायी। तीनों किस देश के हैं, उसका तत्काल पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति शनिवार को और दो रविवार को संक्रमित पाये गये। इन तीनों के संपर्क में आये 44 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।