मेदिनीनगर, 26 जून झारखंड के पलामू जिले में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में तीन किसानों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाण्डु थानान्तर्गत कजरु गांव में 40 वर्षीय शिव पूजन चन्द्रवंशी नामक किसान की मौत आकाशीय बिजली गिरने से तब हुई जब वह मवेशियों को खेत से अपने घर ला रहे थे। इसी थाना क्षेत्र के करमडीह गांव में 60 वर्षीय वशिष्ठ सिंह की मौत मवेशी चराने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हुई।
सूत्रों ने बताया कि हैदरनगर थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव में 35 वर्षीय विजय सिंह नामक किसान की मौत भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई।
इसके अलावा पाण्डु थानान्तर्गत खुरा गांव में आकाशीय बिजली से दो सगे भाई संतोष कुमार और छोटु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।