मप्र में कार और बाइक की टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: April 2, 2021 20:13 IST2021-04-02T20:13:39+5:302021-04-02T20:13:39+5:30

Three family members died in car and bike collision in MP | मप्र में कार और बाइक की टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों की मौत

मप्र में कार और बाइक की टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों की मौत

टीकमगढ़ (मप्र), दो अप्रैल मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर शुक्रवार को टीकमगढ़-जतारा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

जतारा के थाना प्रभारी हिमांशु चैबे ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान जगदीश साहू (55), उनकी पत्नी सुखवती (50) और उनके बेटे धनीराम (32) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर अपने खेत पर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पीड़ितों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three family members died in car and bike collision in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे