मप्र में कार और बाइक की टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों की मौत
By भाषा | Updated: April 2, 2021 20:13 IST2021-04-02T20:13:39+5:302021-04-02T20:13:39+5:30

मप्र में कार और बाइक की टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों की मौत
टीकमगढ़ (मप्र), दो अप्रैल मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ जिला मुख्यालय से लगभग 32 किलोमीटर दूर शुक्रवार को टीकमगढ़-जतारा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
जतारा के थाना प्रभारी हिमांशु चैबे ने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान जगदीश साहू (55), उनकी पत्नी सुखवती (50) और उनके बेटे धनीराम (32) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर अपने खेत पर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि हादसे के तुरंत बाद पीड़ितों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद आरोपी कार चालक अपनी कार मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।