असम में तीन जिले जलमग्न, मृतकों की संख्या 34 तक पहुंची
By भाषा | Updated: July 11, 2018 00:42 IST2018-07-11T00:42:53+5:302018-07-11T00:42:53+5:30
असम में आई बाढ़ के चलते तीन जिले आज भी जलमग्न बने रहे और इससे करीब 20,000 लोग प्रभावित हुए हैं।

असम में तीन जिले जलमग्न, मृतकों की संख्या 34 तक पहुंची
गुवाहाटी , 11 जुलाई: असम में आई बाढ़ के चलते तीन जिले आज भी जलमग्न बने रहे और इससे करीब 20,000 लोग प्रभावित हुए हैं। राज्य में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस बीच , एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।
असम राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि धीमाजी और लखीमपुर जिलों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है , हालांकि विश्वनाथ जिला और जोरहाट में बाढ़ का पानी घटा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि लखीमपुर जिला अब भी सर्वाधिक प्रभावित है , इसके बाद जोरहाट और धीमाजी का स्थान है। लखीमपुर में करीब 19 हजार लोग , जबकि जोरहाट में करीब 600 और धीमाजी में करीब 150 लोग प्रभावित हुए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वनाथ जिले में आठ जुलाई से लापता एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है। एएसडीएमए के मुताबिक बाढ़ में जान गंवाने वाले 34 लोगों में तीन की मौत भूस्खलन के चलते हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक तीन जिलों में 205 एकड़ खेत अब भी जलमग्न हैं। जिला प्रशासन प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर चला रहा है। ब्रह्मपुत्र नदी जोरहाट के नेमस्तीघाट में और गोलाघाट के नुमालीगढ़ स्थित धनसिरी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।