पुणे में कोरोना वायरस से तीन लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या हुई 8
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 7, 2020 16:16 IST2020-04-07T16:03:20+5:302020-04-07T16:16:58+5:30
पुणे में आज तीन मौतें हुई हैं। सभी मरीज कोविड-19 पॉजिटिव थे। इसके बाद पुणे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।

पुणे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है। (प्रतीकात्मक फोटो)
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति गंभीर होती जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।
पुणे के महाराष्ट्र के जिला मजिस्ट्रेट नवल किशोर राम ने बताया, 'पुणे में आज तीन मौतें हुई हैं। सभी मरीज कोविड-19 पॉजिटिव थे। इसके बाद पुणे में मरने वालों की संख्या 8 हो गई है।
Three deaths have been reported in Pune today. All patients were #COVID19 positive and are cases of comorbidity. Death toll in Pune rises to 8: Naval Kishore Ram, District Magistrate of Pune, Maharashtra (File pic) pic.twitter.com/dQMUB8lBqc
— ANI (@ANI) April 7, 2020
महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण के 748 मामले सामने आ चुके है और 56 लोग इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य में 56 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।