वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिनों का राजकीय शोक

By भाषा | Updated: December 21, 2020 19:06 IST2020-12-21T19:06:02+5:302020-12-21T19:06:02+5:30

Three days of state mourning for Vora's death in Chhattisgarh | वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिनों का राजकीय शोक

वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिनों का राजकीय शोक

रायपुर, 21 दिसंबर अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की गई है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा के निधन पर छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य में 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक तीन दिनों के लिए राजकीय शोक की घोषणा की है।

अधिकारियों ने बताया कि राजकीय शोक की अवधि में राज्य में स्थित समस्त शासकीय भवनों और जहां पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं वहां ध्वज आधे झुके रहेंगे। साथ ही शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा यह भी निर्णय लिया गया है कि वोरा का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। इस संबंध में राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है।

इधर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के प्रमुख शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि वोरा का शव मंगलवार सुबह दिल्ली से रायपुर लाया जाएगा। बाद में उनका शव उनके गृह जिले दुर्ग ले जाया जाएगा। दुर्ग में ही वोरा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा का 93 साल की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three days of state mourning for Vora's death in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे