बिहार के जमुई जिले में 15 जनवरी से होगा तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव

By भाषा | Updated: January 10, 2021 16:44 IST2021-01-10T16:44:01+5:302021-01-10T16:44:01+5:30

Three-day state bird festival will be held in Jamui district of Bihar from January 15 | बिहार के जमुई जिले में 15 जनवरी से होगा तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव

बिहार के जमुई जिले में 15 जनवरी से होगा तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव

पटना, 10 जनवरी बिहार के जमुई जिले में 15 जनवरी से 'कलरव' नामक तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ताकि पक्षियों विशेषकर प्रवासी पक्षियों के बारे में जागरूकता पैदा की जा सके।

एक अधिकारी ने बताया कि पहला राज्य पक्षी महोत्सव 15 से 17 जनवरी के बीच जमुई जिले के नागी-नकटी पक्षी अभयारण्यों में आयोजित किया जाएगा क्योंकि प्रवासी पक्षी इस मौसम के दौरान बड़ी संख्या में अभयारण्य आते हैं।

मुख्य आयोजन नागी पक्षी अभयारण्य में किया जाएगा जबकि नागी अभयारण्य से लगभग 5-6 किमी दूर स्थित नकटी पक्षी अभयारण्य में कुछ अन्य कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यह पहली बार है कि राज्य में तीन दिवसीय राज्य पक्षी महोत्सव आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य पक्षी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे, जिसमें विभाग के मंत्री और उप मुख्यमंत्री तारककिशोर प्रसाद और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three-day state bird festival will be held in Jamui district of Bihar from January 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे