रुद्रपुर में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज, पुलिस ने कहा- सही समय पर पकड़ा वरना फैला सकते थे भारी संक्रमण

By भाषा | Updated: April 3, 2020 16:18 IST2020-04-03T16:18:20+5:302020-04-03T16:18:20+5:30

एहतियात के तौर पर इन सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। हालांकि, पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्होंने जाल बिछाकर इन लोगों को धर दबोचा जिसमें उन्हें छूने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

Three corona positives caught from Rudrapur could spread massive infection: Police | रुद्रपुर में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज, पुलिस ने कहा- सही समय पर पकड़ा वरना फैला सकते थे भारी संक्रमण

जमात के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। 

Highlightsरुद्रपुर रेलवे स्टेशन से पकडे गये तबलीगी जमात के 13 सदस्यों का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से तीन कोरोना पॉजिटिव निकले।उत्तराखंड में कोरोना का भारी संक्रमण फैला सकते थे जिसे पुलिस की मुस्तैदी से समय रहते रोक लिया गया।

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के रामपुर से चोरी-छिपे उत्तराखंड के रूद्रपुर में प्रवेश करते पकडे़ गये एक तबलीगी जमात के कोरोना पॉजिटिव पाए गए तीन सदस्य प्रदेश में कोरोना का भारी संक्रमण फैला सकते थे। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार ने यहां बताया कि जमात के इन सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल सभी 11 सदस्यों को 20-20 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा। 

ड्रोन कैमरे की सहायता से रखी जा रही निगरानी के दौरान कल रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से पकडे गये तबलीगी जमात के 13 सदस्यों का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से तीन कोरोना पॉजिटिव निकले। कुमार ने कहा, 'जमात के तीनों सदस्य उत्तराखंड में कोरोना का भारी संक्रमण फैला सकते थे जिसे पुलिस की मुस्तैदी से समय रहते रोक लिया गया।' तीनों को पृथक केंद्रों में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा, जमात के अन्य सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। 

एहतियात के तौर पर इन सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। हालांकि, पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्होंने जाल बिछाकर इन लोगों को धर दबोचा जिसमें उन्हें छूने की जरुरत ही नहीं पड़ी। पुलिस महानिदेशक अनिल रतूडी ने कहा कि उत्तराखंड में पड़ोसी राज्यों से लगने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है और पुलिस गश्त बढ़ा' दी गयी है। 

रतूडी ने कहा कि भारत नेपाल सीमा खासकर पिथौरागढ़ जिले के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से पीडितों की संख्या 10 तक पहुंच गयी है। हालांकि, इनमें से दो मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Web Title: Three corona positives caught from Rudrapur could spread massive infection: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे