देवरिया में तीन आरक्षी बर्खास्त: पुलिस अधीक्षक

By भाषा | Published: June 11, 2021 11:18 PM2021-06-11T23:18:18+5:302021-06-11T23:18:18+5:30

Three constables dismissed in Deoria: Superintendent of Police | देवरिया में तीन आरक्षी बर्खास्त: पुलिस अधीक्षक

देवरिया में तीन आरक्षी बर्खास्त: पुलिस अधीक्षक

देवरिया (उप्र), 11 जून देवरिया जिले में लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे तीन पुलिस आरक्षी (सिपाही) को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पुलिस ने यह आधिकारिक जानकारी दी।

देवरिया के पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि रिक्रूट आरक्षी शिवनाथ मौर्य (अयोध्या), आरक्षी अनिल कुमार वर्मा (महाराजगंज) तथा आरक्षी मोहम्मद सुहैल सिद्दीकी (सिद्धार्थनगर) क्रमशः एक सितंबर 2016, 19 दिसंबर 2016 तथा 25 मार्च 2012 से अनधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे।

उन्होंने बताया कि तीनों की जांच चल रही थी जिसमें दोषी पाये जाने के फलस्वरूप तीनों आरक्षियों को शुक्रवार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन का होना महत्वपूर्ण होता है और जो भी किसी प्रकार की अनुशासनहीनता करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three constables dismissed in Deoria: Superintendent of Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे