पीलीभीत बाघ अभयारण्य में मिले फिशिंग कैट के तीन बच्चे

By भाषा | Updated: September 28, 2021 16:06 IST2021-09-28T16:06:09+5:302021-09-28T16:06:09+5:30

Three children of fishing cat found in Pilibhit Tiger Reserve | पीलीभीत बाघ अभयारण्य में मिले फिशिंग कैट के तीन बच्चे

पीलीभीत बाघ अभयारण्य में मिले फिशिंग कैट के तीन बच्चे

बरेली (उप्र), 28 सितंबर पीलीभीत बाघ अभयारण्य के आरक्षित वन क्षेत्र में फिशिंग कैट (जंगली बिल्ली) के तीन बच्चे मिले हैं जिनको वन विभाग के अधिकारियों ने उनकी मां समेत जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है और नर फिशिंग कैट की तलाश की जा रही है।

बरेली के मुख्य वन संरक्षक ललित वर्मा ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वर्मा ने बताया कि अशोक नगर गांव के नजदीक जंगल के पास फिशिंग कैट के नवजात शिशुओं को बचाया गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि फिशिंग कैट का गर्भकाल लगभग 65 दिनों का होता है और वह एक बार में एक से चार बच्चों को जन्म देती है और जब तक बच्चे छह महीने के नहीं हो जाते तब तक उनकी मां उनका पालन पोषण करती है। लगभग 8 से 10 महीने में ये वयस्क हो जाते हैं और लगभग 12 महीने में मां को छोड़कर अलग हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि पीलीभीत बाघ अभयारण्य में फिशिंग कैट का पाया जाना दुर्लभ घटना है।

पीलीभीत बाघ अभयारण्य के उपनिदेशक नवीन खंडेलवाल ने बताया कि फिशिंग कैट पीलीभीत बाघ अभयारण्य में मार्च 2021 में पहली बार देखने को मिली थी। अब दूसरी बार यह छह महीने बाद देखने को मिली और वह भी तीन बच्चों के साथ, यह पीलीभीत बाघ अभयारण्य की उपलब्धि है।

उन्होंने बताया कि फिशिंग कैट एक कुशल तैराक होती है और मछली का शिकार करने के लिए अक्सर पानी में प्रवेश करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three children of fishing cat found in Pilibhit Tiger Reserve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे