मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में कार के पुलिया से टकरा जाने से तीन बैंक कर्मियों की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: October 9, 2021 16:02 IST2021-10-09T16:02:58+5:302021-10-09T16:02:58+5:30

Three bank workers killed, two injured after car collided with a culvert in Khargone district of Madhya Pradesh | मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में कार के पुलिया से टकरा जाने से तीन बैंक कर्मियों की मौत, दो घायल

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में कार के पुलिया से टकरा जाने से तीन बैंक कर्मियों की मौत, दो घायल

खरगोन (मप्र), नौ अक्टूबर मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक कार के पुलिया से टकरा जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

मंडलेश्वर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कैथवास ने शनिवार को बताया कि दुर्घटना बांगड़दा गांव के पास शुक्रवार और शनिवार की दरियानी रात को करीब दो बजे हुई। इस कार में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कर्मचारी सवार थे और वे सप्ताहांत के लिए इंदौर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों की पहचान पंजाब के विपिन गुर्जर (25), हिमाचल प्रदेश के अक्षित गौतम और सूरज राजपूत के तौर पर हुई है।

कैथवास ने बताया कि घायलों का इंदौर के एम वाय अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग खरगोन जिले में एसबीआई की विभिन्न शाखाओं में काम करते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three bank workers killed, two injured after car collided with a culvert in Khargone district of Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे