मेडिक्लेम के लिये फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिये दो डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 23, 2021 21:01 IST2021-01-23T21:01:33+5:302021-01-23T21:01:33+5:30

Three arrested including two doctors for preparing fake documents for mediclaim | मेडिक्लेम के लिये फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिये दो डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

मेडिक्लेम के लिये फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिये दो डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार

वडोदरा, 23 जनवरी गुजरात चिकित्सा बीमा के दावे के लिये अस्पताल के बिल समेत फर्जी दस्तावेज तैयार करने के आरोप में पुलिस ने यहां दो डॉक्टरों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दो डॉक्टरों में से एक प्रदेश के नर्मदा जिले में एक सरकारी अस्पताल से है जबकि दूसरा बडोदरा में निजी चिकित्सक है।

वडोदरा के पुलिस उपायुक्त (जोन-2) करनराज वाघेला ने संवाददाताओं को बताया कि चिकित्सा बीमा के दावे में महिला आरोपी के नाम पर फर्जी चिकित्सा दस्तावेज तैयार करने के आरोप में उनलोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वाघेला ने बताया कि आरोपियों की पहचान डॉ अनिमेष सोलंकी और डॉ भवेश कुकादिया तथा उसकी पत्नी सेजलबेन कुकादिया तथा एक अन्य जस्मीन पटेल के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार करने के लिये एक साथ साजिश की ।

उन्होंने बताया कि आरोपियों में से सेजलबेन को अब तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है शेष की गिरफ्तारी हो चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 467, 468, 471, 406, 420 तथा 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested including two doctors for preparing fake documents for mediclaim

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे