रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में अस्पताल कर्मी सहित तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 6, 2021 17:52 IST2021-05-06T17:52:53+5:302021-05-06T17:52:53+5:30

Three arrested, including hospital worker, for black marketing of Remedesvir | रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में अस्पताल कर्मी सहित तीन गिरफ्तार

रेमडेसिविर की कालाबाजारी करने के आरोप में अस्पताल कर्मी सहित तीन गिरफ्तार

नोएडा, छह मई उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोविड-19 मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर की कथित कालाबाजारी कर रहे अस्पताल कर्मी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने रेमडेसिविर की पांच खुराक भी बरामद की है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) हरिश चंदर ने बताया कि नोएडा फेस- 2 थाने की पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार दोपहर को नईम, निसार, तथा प्रवेश नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने पांच रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि नईम ग्रेटर नोएडा स्थित एक अस्पताल में काम करता है जबकि प्रवेश मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है।

उन्होंने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली है, कि आरोपी दो हजार रुपये कीमत के इंजेक्शन को 30 से 40 हजार रुपये में बेचते थे।

डीसीपी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन कहां से मिली थी।

उन्होंने बताया कि हमें आशंका है कि कुछ अस्पतालों में बने मेडिकल स्टोर के संचालक तथा अस्पताल कर्मी भी इस कालाबाजारी मे शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested, including hospital worker, for black marketing of Remedesvir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे